इस बार के सीजन में दुनिया के सबसे ऊँचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट पर इतने लोग चढ़ने आ गए कि जाम लग गया। उस जाम के कारण दुर्घटना हुयी और 11 लोग मारे गए .उनमे २ भारतीय भी हैं । 4 दिन पहले एक ही दिन 250 से जयादा लोग एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने के लिए लाइन लगाए हुए थे। ये जाम लगने की घटनाये पहले भी हुयी हैं
1953 में जब एडमंड हिलेरी एवं तेनजिंग नोरगे एवरेस्ट के शिखर पर चढे थे तो उन्होनंे सोचा नहीं होगा कि उनके इस अभियान के मात्र चार दशक बाद एवरेस्ट पर चढना एक महंगी हॉबी और धंधे में बदल जाएगा। आज माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों द्वारा फैलाया गया कूडा इस महान पर्वत को दूषित कर रहा है।
इस आलेख को विस्तार से पढ़ने के लिए ‘भूगोल और आप का आगामी अंक यानी जून 2019 पढ़ें: