20 मई, 2018 को विश्व मधुमक्खी दिवस है। यह संयुक्त राष्ट्र संघ प्रायोजित दिवस है। 18वीं शताब्दी में आधुनिक मधुमक्खी पालन तकनीक विकसित करने वाले एंटोन जान्सा के जन्म दिवस को विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाया जाता है। मधुमक्खियां हमारे पारितंत्र के अभिन्न अंग हैं। हमारे स्थानीय पारितंत्र के स्वास्थ्य के अच्छे संकेतक भी हैं। आज कृषि क्षेत्र में प्रयुक्त किए जा रहे कई कीटनाशकों से इनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर प्रस्तुत है ‘मधुमक्खी क्विज’। आईए और क्विज में हिस्सा लेकर अपने ज्ञान का स्व-परीक्षण करें
[qa-quiz id=”20693″]