चंद्रमा के डार्क साइड पर चीनी अंतरिक्ष मिशन

Published: Jan 10, 2019

चंद्रमा के डार्क साइड पर चीनी अंतरिक्ष मिशन
Abstract:

नव वर्ष 2019 की शुरुआत के साथ ही पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा ने ‘चांग ए-4‘ (Chang’e 4) नामक एक नए अतिथि का स्वागत किया। परंतु यह अतिथि इस रूप में भिन्न था कि इसने चंद्रमा के उस हिस्सा पर अपने कदम रखे जहां आज तक कोई मानव अंतरिक्ष यान नहीं पहुंच सका।