हरित शीतलन : ग्रामीण भारत के लिए सॉलिड स्टेट रेफ्रीजरेटर्स

Published: Jan 15, 2018

वातावरण
हरित शीतलन : ग्रामीण भारत के लिए सॉलिड स्टेट रेफ्रीजरेटर्स
Abstract: ग्रामीण भारत के लिए जीवन रेखा, सीएसअईआर-एनपीएल के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित एक नया सॉलिड स्टेट रेफ्रीजरेटर, जो कि बैटरी या सौ-संचालित सैल द्वारा संचालित हो सकता है। यह रेफ्रीजरेटर पर्यावरण के लिए सुरक्षित है तथा इसका उपयोग कम तापमान पर खाद्य-पदार्थ और दवाओं को संरक्षित करने के लिए हो सकता है।