अपशिष्ट प्लास्टिकः दायित्व से संवहनीयता तक

Published: Feb 15, 2018

वातावरण
अपशिष्ट प्लास्टिकः दायित्व से संवहनीयता तक
Abstract: गैर अपघटनीय पॉलीथिन बैग, बोतलों और अन्य सामग्रियों द्वारा उत्पन्न पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान हेतु तत्काल पुनर्चक्रण समाधानों की जरुरत है। व्यापक रुप से प्रयोग होने वाली प्लास्टिक को पूर्णतः अपघटित होने में 400 से 1000 वर्ष से अधिक लग सकते हैं । प्लास्टिक के बढ़ते हुए अपशिष्टों के समाधान के लिए राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) ने इस प्रकार के कूड़े से प्लास्टिक की टाईल बनाने की एक नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी का विकास किया है। यह प्रौद्योगिकी प्लास्टिक संबंधी अपशिष्ट के प्रबंधन की दीर्घकालिक लड़ाई के वहनीय समाधान प्रदान करती है।