जूट पुनरावलोकनः नई सम्पति की खोज
Abstract: भारत दुनिया में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है जोकि पूरे विश्व के कुल जूट उत्पादन के लगभग 55 प्रतिशत के बराबर है। पश्चिम बंगाल देश में जूट उत्पादन के 90 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन करता है। कम प्रतिफल के कारण हाल ही के वर्षों में जूट के उत्पादन में हालांकि कमी देखी गई है। सीएसआईआर-एनपीएल के वैज्ञानिकों के एक दल ने दहन के विकल्प के रुप में अपशिष्ट बायोमास जूट स्टिकों के मूल्य वर्धन के लिए एक नवोन्मेषी समाधान का विकास किया है ताकि किसान जूट की पैदावार से अपनी आय को बढ़ा सकें और लाभ प्राप्त कर सकें।

योगदानः डॉ एस आर धकाते, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और दल सदस्य, सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली.