बागवानी विकास में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
Abstract: भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी बागवानी विकास के विविध पहलुओं के लिए आगत (इनपुट) भी उपलब्ध कराता है, जिनमें अनुसंधान, विस्तार, उत्तर-फसल कटाई प्रबंधन इत्यादि शामिल हैं। सुदूर संवेदन, जीआईएस व संपार्श्विक क्षेत्र आंकड़ा का उपयोग करते हुये बेहतर बागवानी सूचीकरण एवं प्रबंधन के लिए (Coordinated Horticulture Assessment and Management using geoinfromatics-CHAMAN) नामक परियोजना आरंभ की गई।