अर्जेंटीना में प्रथम विशाल डायनासोर के जीवाष्म की खोज

Published: Jul 10, 2018

अर्जेंटीना में प्रथम विशाल डायनासोर के जीवाष्म की खोज
Abstract:

वैज्ञानिकों ने अर्जेंटीना में पृथ्वी पर विचरण करने वाले सबसे विशाल डायनासोर का जीवाष्म खोजा है। यह जीवाष्म टिटानोसौर की नई प्रजाति का है जो कि बड़ा शाकाहारी सौरोपोड्स है। इस डायनोसोर को ‘इंगेटिया प्राइमा’ (Ingentia prima) नाम दिया या है जो आज से 205 मिलियन वर्ष पहले धरती पर विचरण किया करता था