सुन्दरवन पारिप्रणाली के लिए संख्यात्मक मॉडलिंग
Published: Aug 24, 2017
संख्यात्मक माडलिंग के लिए चुने गये पांच स्टेशनों पर तापमान, पीएच मान, लवणता, घुलित ऑक्सीजन और नाईट्राइट-नाईट्रोजन जैसे जल गुणवत्ता संबंधी पैरामीटरों का मापन किया गया। पांच स्टेशनों की पीएच मान 7.9 से 8.05 के बीचए तापमान 21 से 21.50 से. के बीच, लवणता 14.10 से 15.65 पीएसयू के बीच, घुलित ऑक्सीजन 6.55 से 8.50 एमजी/ली. के बीच तथा नाइट्रेट नाईट्रोजन 11.86 से 17.90 एमओएल/ली. के बीच थी।
Keep reading with one of these options :