अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी फसल रकबा अनुमान एवं उत्पादन पूर्वानुमान हेतु

उपग्रह सुदूर संवेदी आंकड़ा का उपयोग करते हुये फसल उत्पादन पूर्वानुमान अवधारणा अस्सी दशक के आरंभ में फसल उत्पादन पूर्वानुमान (सीपीएफ) परियोजना के तहत अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद (एसएसी) में विकसित की गई थी। इसकी सफलता ने कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय को देश के बड़े फसल उत्पादकों क्षेत्रों में फसलों के उत्पादन के पूर्वानुमान की दिशा में सीएपीई (फसल रकबा उत्पादन अनुमान) परियोजना के लिए प्रेरित किया। इस परियोजना के क्षेत्र विस्तार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर बहु-मौसमीय फसल पूर्वानुमान के लिए कार्यप्......

IMPACT ARTICLES