नासा का पार्कर सोलर प्रोबः कोरोना में यह पिघलेगा क्यों नहीं?

Published: Jul 25, 2018

नासा का पार्कर सोलर प्रोबः कोरोना में यह पिघलेगा क्यों नहीं?
Abstract:

नासा 6 अगस्त, 2018 के पश्चात हमारी सौर प्रणाली का केंद्र सूर्य के अध्ययन लिए पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) का प्रक्षेपण करेगा। इसे फ्लोरिडा के  केप कैनेवेरल प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित करने की योजना है। इसे यूनाइटेड लॉन्च अलाएंस डेल्टा-IV (United Launch Alliance Delta IV Heavy)  हेवी अंतरिक्ष यान से प्रक्षेपित किया जाना है।