मंगल ग्रह के धरातल के नीचे है द्रव जल से भरी झील

Published: Jul 30, 2018

मंगल ग्रह के धरातल के नीचे है द्रव जल से भरी झील
Abstract:

हाल के वैश्विक मानव अंतरिक्ष गतिविधियों का मुख्य केंद्र मंगल ग्रह  रहा है। इस पर अधिकाधिक मिशन भेजे जा रहे हैं या भविष्य में भेजन की तैयारी चल रही है। सरकारी तो सरकारी, निजी अंतरिक्ष एजेंसियों के लिए भी गतिविधि का मुख्य केंद्र मंगल ग्रह ही है।