सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई, 2018 को, जानें ब्लू मून, ब्लड मून व सुपरमून

Published: Jul 6, 2018

सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई, 2018 को, जानें ब्लू मून, ब्लड मून व सुपरमून
Abstract:

21वीं शताब्दी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) 27 जुलाई, 2018 को होना है।  वैज्ञानिकों के अनुसार यह चंद्रग्रहण लगभग चार घंटे का होगा हालांकि  पूर्ण अंधकार, यानी जब पृथ्वी की छाया से चंद्रमा पूरी तरह ढ़क जाएगा, 1 घंटा 43 मिनट का होगा। यह चंद्रग्रहण पूरे विश्व विश्व में घटित होगा।